भाजपा विधायक ने केशव मौर्य को लेकर दिया बड़ा बयान

feature-top

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज हरदोई के गोपामऊ क्षेत्र के मुरादपुर पहुंचे। दरअसल यहां सम्राट अशोक की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान जब केशव प्रसाद मौर्य सम्मेलन को संबोधित करनेके लिए मंच पर पहुंचे तो वहां उनका विधायकों और कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान गोपामऊ विधानसभा के भाजपा विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'उनकी इच्छा है कि बाबा जी दिल्ली चले जाएं और उत्तर प्रदेश केश जी संभाले।

भाजपा विधायक यहीं नहीं रुके।' भाजपा विधायक ने कहा, 'निश्चित है मेरे मन में जो आता है वह पूरा भी होता है और वह दिन जरूर आएगा।'


feature-top