राज्यसभा में राणा सांगा पर बयान से विवाद

feature-top

देश में औरंगजेब पर छिड़ी बहस और विवाद में बाबर और राणा सांगा की भी एंट्री हो गई। राज्यसभा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए राणा सांगा को गद्दार और हिंदुओं को उनकी औलाद कह दिया।

उनके बयान से उबाल आ गया।  भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे बेशर्मी और तुष्टिकरण की सीमाएं पार करने वाला और राजपूत समाज के साथ राष्ट्र का अपमान करार दिया। शमसाबाद में सुमन का पुतला फूंका गया।


feature-top