दिल्ली बजट 2025: शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन को प्राथमिकता

feature-top

दिल्ली सरकार ने आज अपना पहला बजट पेश किया, जो कुल 1 लाख करोड़ रुपये का है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 31.5% अधिक है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट भाषण में कहा कि यह बजट दिल्ली के समग्र विकास को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

बजट के दौरान सीएम ने शिक्षा बजट को लेकर बताया कि दिल्ली के सभी यूनिवर्सिटी के लिए 618 करोड़ रुपये आंवटित किए जाएंगे। दिल्ली के नरेला को एजुकेशन हब बनाया जाएगा। इसके लिए 500 करोड़ रुपये का फंड रखा है। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए फंड रखा गया है।

मुख्यमंत्री रेखा ने बजट भाषण में घोषणा की कि प्रदेश में 175 नई कंप्यूटर लैब बनाने और स्मार्ट क्लासेस बनाने के लिए 100 करोड़ का फंड बनाया गया है। प्रदेश के 1200 बच्चों को नि:शुल्क लैपटॉप योजना के तहत लैपटॉप देंगे, जो 10वीं से 11वीं कक्षा में जाएंगे। इसकी खातिर 7.50 करोड़ रुपये आंवटित किए जाएंगे दिल्ली के 100 स्कूल्स में भाषा लैब बनाएंगे।

APJ अब्दुल कलाम के नाम पर। इसके लिए 21 करोड़ का बजट रखा गया है। वहीं, PM श्री योजना के तर्ज पर दिल्ली में स्कूल खोले जाएंगे। उसके लिए 100 करोड़ का बजट दिया गया है। JEE, NEET, IIT परीक्षाओं के लिए मदन मोहन मालवीय जी के नाम पर योजना ला रहे हैं। जिसमे सभी को मौका मिलेगा। बच्चों के लिए साइंस का लिविंग शुरू करेंगे।

वहीं, स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए सीएम ने बताया कि 1000 करोड़ रुपये निर्माणाधीन अस्पताल के लिए आवंटित होगा। 320 करोड़ रुपये, 1666 डिजिटल सिस्टम और ABHIM, 147 पीएमजीवाई योजना के लिए, 6874 करोड़ रुपये स्वास्थ्य के लिए रखा जाएगा। द‍िल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने बजट में पर‍िवहन विभाग के ल‍िए कई ऐलान क‍िए हैं. लेकिन सबसे बड़ा ऐलान मह‍िलाओं के ल‍िए फ्री बस स्‍कीम को लेकर है. पहले कोई भी मह‍िला यूं ही मुफ्त सफर कर सकती थी. उसे पिंक टिकट दी जाती थी लेकिन अब सरकार इसमें बड़ा बदलाव करने जा रही है. उन्होंने पर्यटन क्षेत्र के संबंध में घोषणा करते हुए कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य दिल्ली को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित करना है. हमें अपनी विरासत को संरक्षित और सशक्त बनाना है, और इस दिशा में पिछले वर्ष की तुलना में पर्यटन योजनाओं के लिए 117 करोड़ रुपये का दोगुना आवंटन किया गया है. दिल्ली बजट 2025 की अहम घोषणाएं :

1. दिल्ली के बजट में 12952 करोड़ का सबसे बड़ा आवंटन परिवहन विभाग को मिला

2. जल बोर्ड को अलग-अलग सेक्टर्स में लगभग 9 हजार करोड़ रुपए का बजट. इमें अकेले यमुना की सफाई के लिए 500 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं

3. जलभराव को रोकने के लिए 603 करोड़

4. बिजली के लिए 3843 करोड़ रुपये

5. दिल्ली मेट्रो के विस्तार के लिए 2929 करोड़

6. पीएम सूर्य योजना के तहत हर घर को 78 हजार रुपए सब्सिडी मिलेगी

7. महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपए

8. अंत्योदय की सोच के साथ जनकल्याण योजना के लिए 10 हजार करोड़

9. महिला एवं बाल विकास के लिए 9 हजार करोड़ 10. पार्कों के डेवलपमेंट के लिए 20 करोड़

11. छोटे उद्योगों के लिए 50 करोड़

12. ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड की स्थापना

13. 100 अटल कैंटीन की स्थापना के लिए 100 करोड़ का बजट

14. झुग्गी बस्तियों के डेवलपमेंट और रीडेवलपमेंट के लिए 696 करोड़

15. ट्रैफिक जाम और सड़क परिवहन के लिए 1 हजार करोड़ रुपए

16. पिंक टिकट की जगह कार्ड दिए जाएंगे

17. दिल्ली नगर निगम को 6897 हजार करोड़ का शेयर

18. प्रदूषण को कम करने के लिए 300 करोड़ का बजट

19. 5000 नई इलेक्ट्रिक बसे सरकार लाएंगी

20. अदालतों के लिए 927 करोड़ रुपए, 490 रुपये डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के लिए और डिजिटल हियरिंग के लिए 200 करोड़ रुपए का बजट

21. फायर स्टेशनों को दुरुस्त करने के लिए 110 करोड़ का बजट

22. होम गार्ड्स की संख्या 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार की जाएगी

23. मेधावी छात्रों को 1200 लैपटॉप दिए जाएंगे, जो इस बार 11वीं क्लास में जाएंगे

24. शिक्षा के लिए 8000 करोड़ रुपए दिए जाएंगे


feature-top