रायपुर : पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर द्वारा ऐतिहासिक रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

feature-top

चेट्रीचंड्र के पावन अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर द्वारा बीते दिनों संत बाबा आसूदाराम सत्संग भवन में आयोजित विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का सबसे सफल और ऐतिहासिक आयोजन रहा।

इस शिविर में कुल 467 रजिस्ट्रेशन हुए, जिनमें – ✔ 157 रक्तदान सम्पन्न हुए ✔ 282 लोगों की नेत्र जांच की गई ✔ 205 लोगों को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया गया ✔ जुमनानी परिवार द्वारा ₹91,292/- की निःशुल्क दवा सेवा दी गई ✔ 157 रक्तदाताओं को पंचायत की ओर से स्मार्ट वॉच भेंट की गई ✔ 100+ लोगों ने दंत चिकित्सा का लाभ लिया ✔ 37 लोगों की कैंसर जांच की गई ✔ 150+ लोगों ने जनरल प्रैक्टिशनर से परामर्श एवं जांच करवाई ✔ सेवा देने वाले सभी डॉक्टर्स एवं संस्थाओं को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में जिनका भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग रहा, पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर उनकी हृदय से आभार व्यक्त किया है।


feature-top
feature-top