एअर इंडिया की उड़ान में खराब सीटों का विवाद जारी, यात्रियों को मिली 'आउट ऑफ सर्विस' सीट

feature-top

कनाडा जाने वाली एअर इंडिया की उड़ानों में खराब सीट का मसला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद मामलों के बाद ताजा मामला उड़ान संख्या एआई 189 से जुड़ा है।

बिजनेस क्लास के यात्रियों को विमान में वह सीट आवंटित की गई, जिसपर एअर इंडिया ने स्टीकर लगाकर यात्रियों को इस पर नहीं बैठने की हिदायत देते हुए इसे आउट ऑफ सर्विस करार दिया था।

जब यात्रियों ने इस सीट की बुकिंग पर आपत्ति जाहिर की तो क्रू ने यात्रियों को विमान से उतरने या फिर इकोनॉमी क्लास की सीट पर बैठने की सलाह दी।

इस मसले पर यात्रियों व क्रू के बीच बहस भी हुई लेकिन अंत में कोई चारा नहीं देख यात्री आउट आफ सर्विस स्टीकर लगी सीट पर ही यात्रा करने को राजी हो गए।


feature-top