अगर मस्जिद भर जाएगी तो सड़क पर भी नमाज होगी : दिल्ली AIMIM अध्यक्ष शोएब जमई

feature-top

दिल्ली AIMIM के अध्यक्ष शोएब जमई ने कहा है कि अगर जुमे के दिन मस्जिद में जगह भर जाएगी तो सड़क पर भी नमाज होगी।

उन्होंने कहा कि यह संभल या मेरठ नहीं दिल्ली है, और यहां मस्जिद में जगह भरने पर सड़कों, ईदगाहों और घरों की छतों पर भी नमाज होगी।

उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि व्यवस्था करने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है।


feature-top