पूर्व CM बघेल के OSD आशीष वर्मा के घर फिर पहुंची सीबीआई

feature-top

पूर्व सीएम भुपेश बघेल के OSD आशीष वर्मा के निवास पर CBI ने रेड डाली है. 26 को CBI ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास समेत 33 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की थी.

इस दौरान सीबीआई ने भिलाई के वसुंधरा नगर स्थित आशीष वर्मा के घर पर भी दबिश दी थी, लेकिन वे घर पर नहीं थे.

CBI ने तब उनके घर को सील कर दिया था, जिसके बाद आशीष वर्मा की अपील पर आज उनका घर खोला गया और घर खुलते ही CBI की टीम ने छापेमार कार्रवाई शुरू कर दी है।


feature-top