"दिल्ली में भाजपा सरकार का गठन रामराज्य की शुरुआत": रेखा गुप्ता

feature-top

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि 27 साल बाद भाजपा सरकार का गठन राजधानी में रामराज्य की शुरुआत है। पीतमपुरा में एक जुलूस में हिस्सा लेते हुए उन्होंने लोगों को नए हिंदू वर्ष और नवरात्रि की शुरुआत की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार का गठन दिल्ली में रामराज्य की शुरुआत है।" रेखा गुप्ता ने कहा कि वह चाहती हैं कि दिल्ली सूर्य की तरह चमके और लोगों का जीवन खुशियों और समृद्धि से भर जाए।


feature-top