सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश की नाराजगी, खराब ड्राफ्टिंग पर वकील को दी नसीहत

feature-top

सुप्रीम कोर्ट में एक अजब वाकया हुआ। न्यायाधीश सूर्य कांत एक अपील पर काफी नाराज हो गए। सुनवाई के दौरान जब उनके सामने वकील ने अपील पेश की, तो उन्होंने लिखने के तरीके पर आपत्ति जता दी।

साथ ही न्यायाधीश ने भरी अदालत में ही वकील को लेखनी बेहतर करने और अपने वरिष्ठ साथियों की मदद लेने की भी हिदायत दी है। जस्टिस सूर्य कांत ने कहा, योग्य एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड ऐसे कैसे ड्राफ्ट कर सकता है? ऐसी अपीलें हमें पढ़नी पड़ती हैं...।

इसमें न कोई सिर है न पैर है। यहां वरिष्ठ वकील भी मौजूद हैं... अगर आप नहीं कर सकते हैं... तो वरिष्ठ की मदद लें...। ड्राफ्टिंग पर कई किताबें भी हैं। ये सब क्या है?'


feature-top