वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का तीखा बयान

feature-top

कांग्रेस नेता और सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने वक्फ संशोधन विधेयक में प्रस्तावित केंद्रीय वक्फ परिषद (सेंट्रल वक्फ काउंसिल) में गैर-मुस्लिम सदस्यों की नियुक्ति के प्रावधान पर भड़कते हुए कहा है कि वो रामजी के वंशज हैं, उनको राम मंदिर ट्रस्ट में रखा जाए।

नरेंद्र मोदी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करते हुए कहा कि यह वक्त की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि अगर विधेयक नहीं लाया जाता तो संसद भवन और दिल्ली एयरपोर्ट जैसे स्थान भी वक्फ की संपत्ति होती क्योंकि वक्फ बोर्ड ने उन पर दावा कर रखा है। विधेयक में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जिससे मुसलमानों के धार्मिक मसलों में कोई दखल जैसी बात हो।


feature-top