लोकसभा में वक्फ बिल : मोदी वही करते हैं जो सही होता है : केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह

feature-top

वक्फ बिल का जेडीयू ने लोकसभा में खुलकर समर्थन किया है। केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने जेडीयू की ओर से बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी वही करते हैं, जो सही होता है। उन्होंने वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता लाने के लिए बिल पेश किया है। इसका समर्थन होना चाहिए। ।

ललन सिंह ने कहा कि पूरे देश का माहौल यह कहकर खराब किया जा रहा है कि यह बिल मुस्लिम विरोधी है। यह बिल कहीं से भी मुसलमान विरोधी नहीं है। वक्फ तो एक ट्रस्ट है, जो मुस्लिमों के हितों के लिए काम करता है।

वक्फ में यह व्यवस्था होनी चाहिए कि वह मुस्लिमों के सभी वर्गों के साथ न्याय करे, जो नहीं हो रहा है। वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं है बल्कि प्रशासनिक निकाय है, जो मुस्लिमों के लिए काम करती है। आप मोदी जी को कोस रहे हैं।


feature-top