रायपुर नगर निगम : निगम के इन जोन में वार्ड समिति अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

feature-top

रायपुर नगर निगम के विभिन्न जोनों में वार्ड समिति अध्यक्ष पद के चुनाव संपन्न हो गए हैं। नगर निगम आयुक्त विश्वदीप द्वारा नियुक्त निर्वाचन सह पीठासीन अधिकारी एवं जोन कमिश्नर की देखरेख में जोन कार्यालय में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की गई।

निर्वाचन प्रक्रिया के तहत नामांकन पत्रों की जांच की गई, जिसमें सभी जोनों में एक-एक अभ्यर्थी के नामांकन पत्र सही पाए गए। नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद, इन सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया।

जोन 1 में गज्जू साहू, जोन 4 में मुरली शर्मा, जोन 5 में अम्बर अग्रवाल, जोन 6 में बद्री प्रसाद गुप्ता, जोन 7 में श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, जोन 8 में प्रीतम सिंह ठाकुर, जोन 9 में गोपेश साहू, और जोन 10 में सचिन बी. मेघानी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

इस मौके पर महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड़, एमआईसी सदस्य, रायपुर नगर निगम के पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पूर्व पार्षद ओंकार बैस सहित सभी पार्षद, जोन कमिश्नर, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।


feature-top