बैकुंठपुर : चलती ट्रेन से कोयला चोरी, फिल्मी अंदाज में अंजाम दी गई वारदात

feature-top

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में एक अनोखी चोरी की घटना सामने आई है, जहां नाबालिग मास्टरमाइंड और उसके साथियों ने फिल्मी अंदाज में कोयला चोरी की योजना बनाई।

चोरी को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने पहले ट्रेन के सिग्नल पर कपड़ा ढक दिया, जिससे ड्राइवर को सिग्नल नजर नहीं आया और किसी दुर्घटना की आशंका में उसने ट्रेन रोक दी। ट्रेन के रुकते ही आरोपियों ने मालगाड़ी में चढ़कर कोयला चोरी किया और इसे ईंट भट्टे में बेच दिया। इस दौरान ट्रेन चालक ने वॉकी-टॉकी के जरिए स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि उसे सिग्नल दिखाई नहीं दे रहा है।

स्टेशन मास्टर ने तुरंत उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। कंट्रोल रूम से सिग्नल की जांच की गई, जिसमें सिग्नल ऑन पाया गया। इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। सुबह जब जांच हुई तो सिग्नल पर कपड़ा ढका हुआ मिला और वहां कोयला भी गिरा पड़ा था।

इससे स्पष्ट हो गया कि अज्ञात आरोपियों ने सिग्नल को ढककर ट्रेन रोकी और कोयला चोरी की। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ सक्रिय हो गई। मामले में शामिल नाबालिग मास्टरमाइंड और उसके दो साथियों को पकड़ लिया गया है। साथ ही, चोरी किया गया कोयला खरीदने वाले को भी हिरासत में लिया गया है।


feature-top