बिलासपुर : इन ट्रेनें को रेलवे ने किया रद्द

feature-top

ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेल मंडल के अंतर्गत मेरामण्डली-हिन्दोल रोड़ सेक्शन में तीसरी एवं चौथी रेलवे लाइन को मेरामण्डली स्टेशन से जोड़ने का कार्य ब्लॉक लेकर किया जाएगा । यह कार्य दिनांक 15 से 24 अप्रैल, 2025 तक किया जाएगा । इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार हैः-

*प्रभावित होने वाली गाडियां :-

01. दिनांक 19 अप्रैल, 2025 को जोधपुर से रवाना होने वाली गाडी 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

02. दिनांक 16 अप्रैल, 2025 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

03. दिनांक 13 अप्रैल, 2025 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी 12145 एलटीटी-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

04. दिनांक 15 अप्रैल, 2025 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी 12146 पूरी-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

05. दिनांक 18 अप्रैल, 2025 को गाधीधाम से रवाना होने वाली गाडी 12993 गाधीधाम-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

06. दिनांक 21अप्रैल, 2025 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी 12994 पूरी-गाधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

07. दिनांक 15 एवं 22 अप्रैल, 2025 को इंदौर से रवाना होने वाली गाडी 20917 इंदौर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

08. दिनांक 17 एवं 24 अप्रैल, 2025 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी 20918 पूरी-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।


feature-top