निठारी हत्याकांड : 'अनिवार्य' शब्द की कोई पवित्रता नहीं - सुप्रीम कोर्ट

feature-top

वर्ष 2006 के निठारी सिलसिलेवार हत्याकांड में सुरेन्द्र कोली को बरी किये जाने को चुनौती देने वाली अपीलों पर बहस करने के लिए सीबीआई और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय मांगे जाने पर व्यथित सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि "अनिवार्य रूप से" शब्द की कोई पवित्रता नहीं है।


feature-top