राष्ट्रीय लोकदल में भी बगावत, महासचिव शाहजेब रिजवी ने दिया इस्तीफा

feature-top

वक्फ बिल पर जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल रालोद में भी बगावत हो गई है। रालोद के प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी ने संसद में वक्फ बिल का समर्थन करने के जयंत चौधरी के फैसले से नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा देने के साथ ही पार्टी भी छोड़ दी है।

शाहजेब ने एक वीडियो जारी कर जयंत चौधरी के फैसले को मुसलमानों के साथ विश्वासघात भी बताया है। अपने वीडियो में शाहजेब ने कहा कि जिस पार्टी को मुसलमान मुख्य धारा में लेकर आए वही पार्टी आज मुसलमानों के खिलाफ बन रहे कानून में जयंत चौधरी ने अपनी सहमति जताई है।

इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में भी बगावत हो गई है। वहां भी इस्तीफे शुरू हुए हैं।


feature-top