दिल्ली की इन सड़कों पर अब डाला कूड़ा तो दर्ज होगा केस : मंत्री प्रवेश वर्मा

feature-top

यमुनापार की सड़कों पर जगह-जगह मलबा डाला जाता है। यह समस्या वक्त के साथ विकराल होती जा रही है। हालात यह है कि मलबे के कारण कई स्थानों पर जाम भी लगता है। निगम व पीडब्ल्यूडी और पुलिस मिलकर भी इस समस्या से लोगों को निजात नहीं दिलवा पा रहे हैं।

सड़कों के किनारे लगने वाला मलबे का ढेर न केवल जाम का कारण बन रहा है। साथ ही खुले में पड़ा यह मलबा वायु प्रदूषण का कारण भी बन रहा है। मंत्री प्रवेश वर्मा ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कहा कि पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर जो लोग मलबा डाल रहे हैं। उनके खिलाफ थाने में केस दर्ज करवाएं और मलबा डालने वाले वाहनों को भी जब्त करें। सरकार दिल्ली का सुंदरीकरण कर रही है और यह ढेर उस सुंदरीकरण को खराब कर रहे हैं।

कुछ लोगों ने मंत्री से कहा कि निगम ने पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर मलबा डालने का स्थान बनाया है। इसपर मंत्री ने कहा कि निगम का कोई अधिकार नहीं बनता वह पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर मलबा डलवाए।


feature-top