सत्ता में आए तो वक्फ संशोधन बिल को कूड़ेदान में फेंक देंगे : तेजस्वी यादव

feature-top

वक्फ संशोधन बिल पर जारी सियासत के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। पटना स्थित राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी ने कहा कि अगर हमारी सरकार आई तो बिहार में वक्फ बिल लागू नहीं होने देंगे, कूड़ेदान में फेंक देंगे।

वक्फ संशोधन बिल को असंवैधानिक बताते हुए तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के लोग धुव्रीकरण की राजनीति करके देश को बांटना चाहते हैं। बेरोजगारी, पलायन, गरीबी, शिक्षा जैसे असल मुद्दों से ध्यान भटकाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते हैं।

आरएसएस और बीजेपी को संविधान विरोधी बताते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लगातार संविधान का उल्लंघन किया जा रहा है। नागपुरिया कानून को पूरे देश में लागू करना चाहते हैं। हम लोग सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता को मानने वाले लोग है।


feature-top