सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ममता बनर्जी की टिप्पणी को लेकर भाजपा सांसद ने CJI को लिखा पत्र

feature-top

बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल में 25 हजार से ज्यादा शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों की नियुक्तियां रद करने के हाई कोर्ट के निर्णय को बरकरार रखने के फैसले पर सवाल उठाने संबंधी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी के खिलाफ पुरुलिया से भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआइ) को पत्र लिखकर शिकायत की है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक मंच से सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की आलोचना की है, जिससे न्यायपालिका का अपमान हुआ है। सीजेआइ संजीव खन्ना को भेजे पत्र में भाजपा सांसद ने उनसे न्यायपालिका की पवित्रता और गरिमा बचाने की गुजारिश की है।


feature-top