शिव प्रकाश और नबीन की मौजूदगी में भाजपा की बड़ी बैठक जारी

feature-top

कुशाभाऊ ठाकरे प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भाजपा की बड़ी बैठक जारी है. राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन की मौजूदगी में चल रही इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव भी शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा में भ्रष्टाचार को खत्म कर सुशासन लाने पर जोर दिया.

उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में जीरो टोरलेन्स की नीति पर काम कर रही है. पीएम मोदी के वादों को छत्तीसगढ़ की जनता के लिए पूरा करने प्रयास किए हैं. चाहे प्रधानमंत्री आवास की बात हो, धान खरीदने की बात हो या फिर महतारी वंदन योजना हो. सुशासन देंगे, भ्रष्टाचार के मामले जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए हैं.


feature-top