संपत्ति हड़पने को लाए वक्फ बिल : स्वामी प्रसाद मौर्य

feature-top

सामाजिक प्रतिष्ठा यात्रा लेकर आए स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा, भाजपा धोखेबाज पार्टी है।

वक्फ बिल जमीनों का बंदरबांट करने के लिए लाया गया है। जिस तरह एयरपोर्ट, बंदरगाह और अन्य प्रतिष्ठान बेचे गए हैं।

ऐसे ही वह वक्फ संपत्तियों को भी अडानी और अंबानी को बेचेंगी। कुसमरा-रामनगर स्थित मुलायम शाक्य के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा ने बेरोजगार बनाकर नौजवानों को धोखा दिया है।

महंगाई थोपकर देश की जनता के साथ धोखा किया है। 80 करोड़ जनता को गरीब बनाने का काम भी इसी पार्टी ने किया है। यह गरीब लोग मजबूरी की जिंदगी जी रहे हैं।


feature-top