अभिषेक शर्मा का ताबड़तोड़ क्रिकेट
संजय दुबे

इंडियन प्रीमियर लीग के अठारहवें संस्करण में कल का दिन कई मामलों में यादगार रहा। पांच मैच में हार झेलने वाली सन राइजर्स हैदराबाद के सामने 245रन का लक्ष्य पंजाब किंग्स ने रखा तो लगा कि छठवीं हार तय है क्योंकि 220रन का लक्ष्य इस बार भारी पड़ रहा था।
क्रिकेट को अनिश्चितता का खेल है, ये कल और भी प्रमाणित हो गया। पंजाब की टीम ने श्रेयस अय्यर के 83रन की मदद से बहुत बड़ा लक्ष्य रखा था। पंजाब के बल्लेबाजों ने हैदराबाद के बॉलर मोहम्मद शमी को तो ऐसा धुना कि कई बार लगा कि शमी अपनी बॉलिंग ही भूल गए है। 24बॉल में 75रन,याने तीन रन प्रति बॉल!
पंजाब के बैट्समैंस ने 18चौके और 16छक्के उड़ाएं याने 168रन बनाने के लिए केवल 34 बॉल। हैदराबाद की बारी आई तो पहले तो मन किया कि कहां आगे का खेल देखे।कल पता ही चल जाएगा फिर पहले छः ओवर का पावर प्ले देख ले का विचार बना। हर बॉल में बनते रन ने मैच का आकर्षण बढ़ते गया।
अभिषेक शर्मा में लग रहा था कि हनुमान जयंती के हनुमान प्रवेश कर गए है। जिस तरह अशोक वाटिका में हनुमान जी ने अपना रौद्र रुप दिखाया था वैसा ही रूप अभिषेक में दिख रहा था।ट्रेविस हेड, आक्रामक बैट्समैन माने जाते है लेकिन वे सहयोगी दिख रहे थे। दोनों के बीच171रन की पार्टनरशिप रही जिसमें 105रन अभिषेक शर्मा के थे।66रन ट्रेविस हेड के थे।
अभिषेक ने पूरे मैदान में बॉल को बाउंड्री के बाहर टिप्पा खिलाकर या बिना टिप्पे के बाहर भेजा। अभिषेक ने 14चौके और 10छक्के उड़ाए।141 रन की शानदार पारी में 116रन केवल चार और छह की मदद से बनाए। पंजाब ने शमी की लाइन लेंथ बिगाड़ा था। अभिषेक ने पंजाब के किसी भी बॉलर पर रहम नहीं किया।
शतक लगाते ही हेलमेट के अंदर रखी पर्ची निकाल कर दिखाया जिसमें अंग्रेजी में लिखा था "केसरिया सेना" को समर्पित। हनुमान जयंती के दिन देश भर की केसरिया सेना गदगद हो गई होगी। कहा जाता है कि अगर इरादे मजबूत हो तो समय भी साथ देता है।अभिषेक को भी समय ने खूब साथ दिया और उन्होंने जी भर कर के क्रिकेट खेल में करोड़ो दर्शकों का बेहतरीन मनोरंजन किया।
141रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हुए तो स्टेडियम के भीतर के शोर और सम्मान ने फिजा बदल दी। बरसो बाद आईपीएल में बेमिसाल पारी देखने को मिली। 234बॉल में 492रन बने।याने हर बॉल में 2.10रन बने। पंजाब ने 2.04के औसत से रन बनाए तो हैदराबाद ने 2.16रन की औसत से लक्ष्य का पीछा किया।
अभिषेक शर्मा, आईपीएल में देशी खिलाड़ी के रूप में सबसे अधिक रन 141बनाने वाले बन गए है। क्रिस गेल,(175) और ब्रैंडन मैकुलम (158*)उनसे ऊपर है। पंजाब और हैदराबाद के मैच का परिणाम हार जीत का रहा लेकिन नुकसान चेन्नई सुपर किंग्स का हो गया। आज की स्थिति में जबरिया खेल रहे 43साल के धुले धुलाए धोनी की टीम दसवें यानी अंतिम पायदान पर खड़ी है।

About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS