मायावती के भतीजे आकाश की पार्टी में वापसी

feature-top

बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित नेता आकाश आनंद ने पार्टी प्रमुख मायावती से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और पार्टी में वापस लौटने की इच्छा जताई। एक्स पर एक पोस्ट में मायावती के भतीजे आनंद ने कहा कि वह उन्हें अपना "एकमात्र राजनीतिक गुरु और आदर्श" मानते हैं।

आकाश आनन्द द्वारा एक्स पर आज अपने चार पोस्ट में सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानने व सीनियर लोगों को पूरा आदर-सम्मान देने के साथ ही अपने ससुर की बातों में आगे नहीं आकर बीएसपी पार्टी व मूवमेन्ट के लिए जीवन समर्पित करने के मद्देनजर इन्हें एक और मौका दिए जाने का निर्णय।


feature-top