जगदलपुर : भानपुरी में प्रस्तावित चिड़ियाघर का ग्रामीणों ने किया विरोध

feature-top

 

सालेमेटा, खड़गा, छुरावण्ड, जामगांव और कमेला पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों का कहना है कि पहले कोसारटेडा बांध के कारण उन्हें विस्थापित किया गया था, और अब चिड़ियाघर परियोजना के नाम पर उनकी पुनर्वास की गई जमीन भी छीनी जा रही है।

ग्रामीणों ने इस संबंध में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन बस्तर कलेक्टर को सौंपा है, जिसमें उन्होंने इस परियोजना को तत्काल निरस्त करने की मांग की है।

 


feature-top