बिलासपुर : फर्जी डॉक्टर के इलाज से पूर्व विधानसभा स्पीकर की हुई थी मौत, अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर पर FIR दर्ज

feature-top

बिलासपुर के अपोलो अस्पताल पर FIR दर्ज की गई है। मामला साल 2006 में छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र शुक्ल की मौत से जुड़ा हुआ है।

उनके बेटे का आरोप है कि फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नरेंद्र विक्रमादित्य उर्फ डॉ. जॉन केम के इलाज के कारण उनके पिता की मृत्यु हुई। जानकारी के अनुसार, इसी फर्जी डॉक्टर के इलाज से मध्यप्रदेश के दमोह जिले में भी सात हृदय रोगियों की मौत हो चुकी है। दमोह पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

अब अपोलो अस्पताल पर लापरवाही का मामला दर्ज हुआ है, जिसमें डॉक्टर की नियुक्ति में गंभीर चूक का आरोप है। दमोह के मिशन अस्पताल में यह फर्जी डॉक्टर खुद को लंदन के कार्डियोलॉजिस्ट 'डॉ. एन. जॉन केम' बताकर काम कर रहा था। दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच उसने करीब 15 हार्ट ऑपरेशन किए, जिनमें से 7 मरीजों की जान चली गई। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब एक मरीज के परिजनों ने डॉक्टर की शंका के आधार पर शिकायत दर्ज करवाई।

मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंचा। 4 अप्रैल को आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर यह मुद्दा सार्वजनिक किया। पोस्ट में मिशन अस्पताल में हुई मौतों और फर्जी डॉक्टर का विस्तार से जिक्र किया गया।


feature-top