महाराष्ट्र : एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की मिली धमकी

feature-top

महाराष्ट्र के पूर्व विधायक और उप मुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट के नेता जीशान सिद्दीकी को ईमेल पर जान से मारने की धमकी मिली है।

धमकी भरे ई-मेल में लिखा गया कि जो हाल तेरे बाप बाबा सिद्दीकी का किया, वही तुम्हारा करेंगे। इसके बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है और जीशान सिद्दिकी के बांद्रा स्थित घर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मेल में 10 करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी गई है।

मेल भेजने वाले ने डी कंपनी का जिक्र किया है। हालांकि, मेल भेजने वाले ने अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दी है और न ही पुलिस को अभी तक इस बावत कोई सुराग हाथ लग सका है। पुलिस फिलहाल जीशान के घर पहुंचकर उनका बयान रिकॉर्ड कर रही है।


feature-top