बिलासपुर की पूर्वा ने रचा इतिहास, UPSC में पाई 65वीं रैंक

feature-top

बिलासपुर की पूर्वा अग्रवाल ने UPSC CSE 2024 में 65वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल कर एक बार फिर अपने परिवार और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।

इससे पहले उन्होंने 2023 में भी UPSC परीक्षा में सफलता पाई थी, जहाँ उन्हें 189वीं रैंक मिली थी और वे IPS के लिए चयनित हुई थीं।

उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित हुआ था। पूर्वा की इस दोहरी सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत, अटूट संकल्प और निरंतर प्रयास छिपे हैं।


feature-top