बीजापुर मुठभेड़: 3 लाख का इनामी नक्सली ढेर

feature-top

बीजापुर जिले के थाना बेदरे क्षेत्रांतर्गत केरपे-तोड़समपारा जंगल में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। विश्वसनीय सूचना के आधार पर थाना बेदरे व CAF 9/E कंपनी की संयुक्त टीम ने माओवादी विरोधी अभियान चलाया।

बीते शाम शाम लगभग 5:30 बजे माओवादियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में 3 लाख का इनामी माओवादी वेल्ला वाचम ढेर हो गया। वेल्ला गुण्डीपुरी RPC का मिलिशिया प्लाटून कमांडर था और अम्बेली ब्लास्ट में शामिल था।

मुठभेड़ स्थल से 315 बोर रायफल, राउंड्स, पोच, विस्फोटक एवं अन्य माओवादी सामग्री बरामद हुई।


feature-top