जम्मू‑कश्मीर : आतंकी फायरिंग में छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश मीरानिया घायल

feature-top

जम्मू‑कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मीरानिया घायल हो गए। परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने पहुँचे मीरानिया ‘भारत के मिनी‑स्विट्जरलैंड’ के नाम से प्रसिद्ध पहलगाम क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे, तभी आतंकियों ने अचानक गोलियाँ चला दीं।

फायरिंग के दौरान एक गोली दिनेश मीरानिया को लगी, जिसके बाद उन्हें तत्‍काल नज़दीकी अस्तपाल ले जाकर भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति स्थिर है और उपचार जारी है।


feature-top