नफरत की राजनीति ने बढ़ाई आतंकी घटनाएं : संजय राउत

feature-top

शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत ने हालिया आतंकी हमले के लिए भारतीय जनता पार्टी की 'नफरत की राजनीति' को जिम्मेदार ठहराया है। पत्रकारों से बातचीत में राउत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 'विफल गृह मंत्री' करार देते हुए उनके इस्तीफे की मांग की।

उन्होंने कहा कि आतंकियों ने हमले से पहले लोगों की धार्मिक पहचान पूछी थी, जो दर्शाता है कि देश में नफरत का माहौल फैलाया जा रहा है। राउत ने आरोप लगाया कि भाजपा की यह राजनीति अब पश्चिम बंगाल से लेकर जम्मू-कश्मीर तक फैल चुकी है।

केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए राउत ने कहा, “सत्ताधारी नेता सरकारें बनाने और गिराने में व्यस्त हैं। विपक्ष के नेताओं को जेल भेजने में पूरी ताकत झोंकी जा रही है, जबकि आम लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है।”


feature-top