भारत के सख्त कदमों से बौखलाया पाकिस्तान

feature-top

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया। धर्म पूछकर मासूम पर्यटकों पर की गई अंधाधुंध फायरिंग में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई।

इस बर्बर हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े कदम उठाए, जिनमें सिंधु जल समझौते को रोकना भी शामिल है। भारत की इस सख्ती से पाकिस्तान तिलमिला उठा है।

पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की अहम बैठक हुई, जिसमें भारत के साथ सभी व्यापारिक रिश्ते समाप्त करने का फैसला लिया गया। साथ ही भारत के उन राजनयिकों को वापस भेजने का निर्णय भी किया गया है, जो इस्लामाबाद में सैन्य सलाहकार के तौर पर तैनात थे।


feature-top