जगदलपुर : भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड मामले में कांग्रेस नेता शिवानंद नाग गिरफ्तार

feature-top

भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी सफलता मिली है। एजेंसी ने नारायणपुर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिवानंद नाग को रायपुर से गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तारी NIA की लंबी और गहन जांच के बाद की गई है। रतन दुबे की हत्या पिछले विधानसभा चुनाव से तीन दिन पहले नक्सलियों द्वारा की गई थी, जिससे क्षेत्र में भारी सनसनी फैल गई थी।

इस  हमले की जांच का जिम्मा बाद में NIA को सौंपा गया था। मामले में इससे पहले चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। NIA की टीम अब आरोपी शिवानंद नाग को जगदलपुर स्थित NIA कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

शिवानंद नाग पर नक्सलियों से संबंध रखने और हमले में शामिल होने का गंभीर आरोप है। उसकी भूमिका की पुष्टि जांच में सामने आए साक्ष्यों के आधार पर हुई है।


feature-top