छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की फोर्स का नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा संयुक्त ऑपरेशन, 6 नक्सली ढेर

feature-top

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन (TCOC) के दौरान अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया है।

यह ऑपरेशन बीते चार दिनों से नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहा है, जिसमें करीब 5 से 8 हजार जवान शामिल हैं। अब तक की कार्रवाई में रुक-रुक कर हुई मुठभेड़ों में 6 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

पुलिस ने तीन महिला नक्सलियों के शव बरामद किए हैं, साथ ही भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किए गए हैं। इलाका बेहद दुर्गम और पहाड़ी होने के कारण सुरक्षाबलों को लगातार पैदल ही जंगलों में गश्त करनी पड़ रही है। अभियान अब भी जारी है और फोर्स नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई में जुटी हुई है।


feature-top