महाराष्ट्र में 107 पाकिस्तानी नागरिकों के लापता होने की खबरें अफवाह : मुख्यमंत्री फडणवीस

feature-top

पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने का आदेश जारी किया था. इसी बीच महाराष्ट्र से 107 पाकिस्तानी नागरिकों के लापता होने की खबरों सामने आ रही थी.

इसी खबर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बयान में कहा, “107 पाकिस्तानी नागरिकों के लापता होने की अफवाहें गलत हैं. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि सभी का पता लगा लिया गया है.

उन्हें देश से बाहर भेजने की व्यवस्था की जा रही है. किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को यहां रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मुझे उम्मीद है कि आज शाम या कल सुबह तक वे अपने देश वापस चले जाएंगे।


feature-top