किसी देश के पास 100% फुलप्रूफ इंटेलिजेंस नहीं : कांग्रेस सांसद शशि थरूर

feature-top

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पहलगाम में आतंकी हमले पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह संभवतः खुफिया विफलता थी।

इसकी तुलना उन्होंने 7 अक्टूबर, 2023 को आतंकी संगठन हमास की ओर से इजरायल पर किए गए हमले से की, जो अपने मजबूत खुफिया तंत्र के लिए जाना जाता रहा।

उन्होंने कहा, 'जाहिर तौर पर फुल प्रूफ इंटेलिजेंस जानकारी नहीं थी। कहीं न कहीं विफलता हुई है। लेकिन, हमारे पास इजरायल का उदाहरण है जिसे दुनिया की सबसे शानदार खुफिया सर्विस में गिना जाता है। इसके बावजूद, दो साल पहले 7 अक्टूबर को वह चौंक गया था। मुझे लगता है कि जैसे इजरायल युद्ध समाप्त होने तक जवाबदेही की मांग टाल रहा है, वैसे ही हमें भी मौजूदा संकट को पहले पार कर लेना चाहिए और फिर सरकार से जवाबदेही मांगनी चाहिए।

कोई भी देश 100 प्रतिशत अचूक खुफिया तंत्र नहीं रख सकता।


feature-top