NEET में गड़बड़ी रोकने के लिए एनटीए ने लॉन्च किया नया प्लेटफॉर्म

feature-top

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2025 परीक्षा में गड़बड़ियों को रोकने के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया है। एनटीए ने नीट (NEET) परीक्षा से जुड़ी शिकायतों के लिए एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है।

एनटीए ने नीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे बेईमानी करने वाले संदिग्ध तत्वों के बहकावे में आकर कोई भी निर्णय नहीं लें। साथ ही झूठे दावे करने वाले लोगों से सावधान रहने की सलाह दी है।

अगर अभ्यर्थी तीन कैटेगरी के अंतर्गत आने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट पोर्टल पर कर सकते हैं, जिसका लिंक एनटीए वेबसाइट पर उपलब्ध है-

1. कोई भी वेबसाइट/सोशल मीडिया अकाउंट NEET (UG) 2025 पेपर देने का दावा कर रहा हो।

2. कोई भी व्यक्ति जो नीट एग्जाम मैटेरियल देने का दावा करे।

3. एनटीए या सरकारी अधिकारी बनकर कोई व्यक्ति आप से बात करे।


feature-top