रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, KABooK सट्टा पैनल पर रेड, 6 सटोरिए गिरफ्तार

feature-top

रायपुर पुलिस ने दिल्ली के द्वारका में ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए KABooK पैनल क्रमांक 108 और 10 पर रेड की. इस कार्रवाई में 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक अंतर्राज्यीय आरोपी भी शामिल है. रेड के दौरान लगभग 6 लाख रुपये का मशरूका जप्त किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और थाना खम्हारडीह की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की. रेड में KABooK पैनल के सं personally संचालक राकेश मदनानी उर्फ डाकी को भी गिरफ्तार किया गया।

 राकेश मदनानी उर्फ डाकी (36), रायपुर घनश्याम मानुजा उर्फ बबलू (21), बिलासपुर गगन तोलानी (30), बिलासपुर धर्मेंद्र राजानी उर्फ सोनू (32), जबलपुर, मध्य प्रदेश विवेक नरसिंघानी (32), धमतरी विकास तारवानी उर्फ बाबू (32), रायपुर


feature-top