कर्नाटक : आतंकवादियों ने धर्म नहीं पूछा होगा -आबकारी मंत्री आरबी तिम्मापुर

feature-top

कर्नाटक के आबकारी मंत्री आरबी तिम्मापुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि हत्यारों ने गोली मारने से पहले किसी का भी धर्म पूछा होगा.

उन्होंने कहा, जो व्यक्ति गोली चला रहा है, क्या वह जाति या धर्म पूछेगा? वह बस गोली चलाकर चला जाएगा. आप खुद सोचें, वह वहां खड़ा होकर नहीं पूछेगा और फिर गोली नहीं चलाएगा.

उन्होंने कहा कि देश इस जघन्य हमले से परेशान है और आरोप लगाया कि इसे धार्मिक मुद्दे के रूप में पेश करने की साजिश की जा रही है.


feature-top