सेंसेक्स 1074 अंकों की उछाल के साथ 80288 पर पहुँचा

feature-top

शेयर मार्केट में बंपर तेजी है। सेंसेक्स 1074 अंकों की उछाल के साथ 80288 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी तेजी का तिहरा शतक लगाकर 302 अंकों की बंपर बढ़त के साथ 24341 पर पहुंच गया है।

बैंक निफ्टी से लेकर आईटी एंड टेलीकॉम तक सेक्टोरेल इंडेक्स हरे निशान पर हैं। केवल निफ्टी आईटी इंडेक्स ही लाल निशान पर है।

फार्मा, पीएसयू बैंक, हेल्थ केयर में दो फीसद से अधिक की तेजी है। ऑयल एंड गैस में 3 पर्सेंट से अधिक की उछाल है।


feature-top