पहलगाम आतंकी हमले पर बेतुकी बयानबाजी ना करें : कांग्रेस

feature-top

कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर कांग्रेस के कई नेताओं की ओर से दिए गए बयान पार्टी की आधिकारिक राय नहीं हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मसले पर कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का प्रस्ताव और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान ही पार्टी की असल राय को दर्शाते हैं।

जयराम रमेश ने 'एक्स' (X) पर पोस्ट करते हुए कहा, "जो भी व्यक्तिगत कांग्रेस नेता बयान दे रहे हैं, वह उनकी अपनी राय है। कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक रुख केवल सीडब्ल्यूसी के प्रस्ताव और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयानों में झलकता है।"


feature-top