खुफिया चीफ तपन डेका कुछ देर में नक्सल ऑपरेशन पर करेंगे बड़ी बैठक

feature-top

देश के खुफिया चीफ तपन डेका आज छत्तीसगढ़ पहुंचे है उनका छत्तीसगढ़ दौरा ऐसे मौके पर हुआ है, जब देश के सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन की चर्चा है।

प्रदेश के बीजापुर जिला के कुर्रेगुटा पहाड़ी पर बीते 8 दिनों से नक्सल ऑपरेशन जारी है. और इस ऑपरेशन को छत्तीसगढ़ सहित तीन राज्य महाराष्ट्र और तेलंगाना के जवान अंजाम दे रहे हैं.


feature-top