सऊदी अरब: बिना परमिशन हज पर जाने वालों पर लगेगा 20,000 रियाल का जुर्माना

feature-top

सऊदी अरब में हज यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने ऐलान किया है कि बिना परमिशन के हज यात्रा पर आने वाले लोगों को कड़ी सजा मिलेगी। ऐसे लोगों को पकड़े जाने पर 20 हजार रियाल यानी 5 हजार अमेरिकी डॉलर का फाइन देना होगा।

इसके अलावा ऐसे लोगों को सऊदी अरब में घुसने में मदद करने वालों पर भी कड़े ऐक्शन का ऐलान हुआ है। यह पाबंदी मंगलवार से 10 जून तक लागू रहेगी।

यही नहीं ऐसे वीजाधारकों पर भी फाइन लगेगा, जो किसी और काम से सऊदी अरब आए थे और बिना अनुमति के ही मक्का पहुंच गए। सऊदी अरब प्रशासन का साफ कहना है कि मक्का में उन लोगों को ही एंट्री मिलेगी, जिनके वीजा में हज यात्रा की परमिशन शामिल होगी।


feature-top