उत्तरप्रदेश : अंबेडकर की तस्वीर काटे जाने पर सख्त हुआ SC/ST आयोग, सपा नेताओं पर FIR के निर्देश

feature-top

समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर होर्डिंग में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आधी तस्वीर काटकर उस हिस्से में अखिलेश यादव की तस्वीर लगाए जाने पर उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग ने सख्‍त रुख अपना लिया है।

आयोग ने यह होर्डिंग लगवाने वाले सपा लोहिया वाहिनी के नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों का अपमान है। उन्होंने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पांच मई तक कार्रवाई की आख्या मांगी है।


feature-top