गब्बर को हुआ " फिर से प्यार"
संजय दुबे

गब्बर नाम सुनते ही एक ऐसा खूंखार किरदार जेहन में आता है, जिसने डाकू की भूमिका को अविस्मरणीय बना दिया है। ये व्यक्ति था जबरदस्त डील डौल वाले अभिनेता जयंत का बेटा अमजद खान , जिसने देश की बहुचर्चित फिल्म "शोले" में गब्बर सिंह की भूमिका अदा की थी। भारत के लोगों के मनोरंजन के लिए फिल्म के बाद दूसरा सुलभ इंटरनेशनल मनोरंजन है - क्रिकेट।
फिल्म और क्रिकेट से जुड़े व्यक्तित्व आकर्षण का केंद्र होते है जिनकी फेस वैल्यू होती है।विज्ञापन जगत में क्रिकेट के नामवर खिलाड़ियों की ब्रांडिंग करोड़ो रुपए में। होती है। इस दुनियां को छोड़कर एक और दुनियां होती है जिसे परिवार के नाम से जाना जाता है।फिल्म और क्रिकेट जगत में अधिकांश व्यक्ति पुत्र, भाई के रिश्ते के रूप में शुरुआती दौर में आते है। स्थापित होते है तो ग्लैमर की चकाचौंध उन्हें प्रभावित तो करती है। क्रिकेटर्स के प्रति खिलाड़ी होने के अलावा लड़कियों की दीवानगी का एक और कारण होता है , जीवनसाथी बनने पर शानदार और सुरक्षित जीवन । इस कारण क्रिकेटर्स भी ऐसे मामले में झपाते भी है और सही निर्णय भी लेते है।
शिखर धवन बनाम गब्बर का विवाहित जीवन झपाने वाला रहा ।उनके समान मोहम्मद शमी और यजुवेंद्र चहल की भी जिंदगी रही जिनकी पहली पत्नी के साथ तलाक हो चुका है। शिखर धवन, सक्रिय क्रिकेट से विदा हो चुके है। इतनी लंबी जिंदगी को काटना आसान नहीं है भले ही कितने हंसी मजाक वाले रील बना लिया जाए रियल लाइफ में रियल्टी शो के लिए एक हम सफर की जरूरत होती है। शिखर धवन ने फिर से प्यार होने का खुलासा किया है।उनकी पसंदगी में विदेश में रहने वाली महिलाएं प्राथमिकता में रही है। ऑस्ट्रेलिया के बाद इस बार आयरलैंड की मित्र है जिनके साथ संभवतः उनका जीवन की पारी शुरू होगी।
उनके गैंग में मोहम्मद शमी और यजुवेंद्र चहल भी है। मोहम्मद शमी के अगले पारी के लिए अफवाह फैलते रहती है। उनका नाम सानिया मिर्जा के साथ भी जोड़ा गया है। यजुवेंद्र चहल के आजू बाजू किसी भी चलती लड़की की फोटो दिखती ही रहती है। भारतीय क्रिकेट में मोहम्मद अजरूद्दीन ने दूसरी पत्नी की परंपरा की शुरुआत की थी। उनकी दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी रही। कालांतर में मुरली विजय ने दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता बंजारे से विवाह कर लिया था। अनिल कुंबले ने अपनी प्रेमिका के विवाह और संतान होने के बाद विवाह किया है।

About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS