जम्मू-कश्मीर : रामबन में सेना का वाहन खाई में गिरा, दो जवान की मौत

feature-top

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। भारतीय सेना का एक वाहन रविवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) पर बैटरी चश्मा के पास 700 फीट गहरी खाई में जा गिरा।

इस हादसे में सेना के दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना आज दोपहर की बताई जा रही है, जब सेना का ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था। खाई में गिरने के कारण वाहन के परखच्चे उड़ गए।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, सेना और स्थानीय लोगों की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। फिलहाल बचाव कार्य जारी है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।


feature-top