रायगढ़ : ACB का छापा, घूस लेते DEO ऑफिस का बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार

feature-top

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी (D.E.O.) कार्यालय में आज ACB ने छापेमार कार्रवाई की है।

 ACB ने यहां पदस्थ सहायक ग्रेड-2 मोहम्मद फरीद फारुखी को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है इस कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

 


feature-top