ओडिशा के मुख्यमंत्री मांझी ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र

feature-top

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखकर आग्रह किया है कि पूर्व मिदनापुर के दीघा में बने नए जगन्नाथ मंदिर को ‘जगन्नाथ धाम’ न कहा जाए।

मुख्यमंत्री मांझी का कहना है कि ‘जगन्नाथ धाम’ शब्द विशेष रूप से पुरी में स्थित भगवान जगन्नाथ के मूल और प्राचीन मंदिर के लिए प्रचलित है। उन्होंने कहा कि इस नाम का उपयोग किसी अन्य स्थान के लिए करना श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचा सकता है और धार्मिक परंपराओं के विरुद्ध है।

पत्र में उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार से अनुरोध किया है कि मंदिर के नाम को लेकर सावधानी बरती जाए और ऐसा नाम चुना जाए जिससे सांस्कृतिक सौहार्द बना रहे।


feature-top