ऑपरेशन सिंदूर में जैश को बड़ा झटका, मसूद के 14 परिजन मारे गए

feature-top

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादियों की सबसे बड़ी फैक्ट्रियों पर मिसाइल से हमला किया है। भारत ने जिन 9 ठिकानों को निशाना बनाया, उसमें खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय भी शामिल है।

मसूद अजहर की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उसके घर में 14 लोग मारे गए है। मसूद ने कहा, 'यह वक्त सिर्फ गम का नहीं, बल्कि फक्र और सब्र का भी है।

एक ही घर के इतने लोगों को वह मुकाम हासिल हुआ है, जो बहुत ही कम लोगों को नसीब होता है-अल्लाह के मेहमान बनना, शहादत का दर्जा पाना।

अजहर ने कहा है कि हमले में उसकी बड़ी बहन, जीजा समेत अन्य रिश्तेदार मारे गए हैं। उसने कहा कि ये सब वो लोग हैं जिन्हें अल्लाह ने अपने खास मेहमानों की तरह बुला लिया।


feature-top