- Home
- DPR Chhattisgarh
- हायर सेकण्डरी परीक्षा में अखिल और हाई स्कूल परीक्षा में ईशिका ने किया टॉप
हायर सेकण्डरी परीक्षा में अखिल और हाई स्कूल परीक्षा में ईशिका ने किया टॉप

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 की प्रावीण्य सूची जारी कर दी गई है। हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोडागांव कांकेर के अखिल सेन ने पहला और हाई स्कूल परीक्षा में शासकीय माध्यमिक शाला गोण्डाहूर कांकेर की ईशिका बाला ने पहला स्थान प्राप्त किया है।
हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 में महेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के विजय इंग्लिश उच्चतर माध्यमिक शाला मनेन्द्रगढ़ के श्रुति मंगटानी ने दूसरा स्थान, बेमेतरा स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश माध्यम स्कूल बेरला की वैशाली साहू ने तीसरा स्थान, बलौदाबाजार स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश माध्यम स्कूल कसडोल के हिमेश कुमार यादव ने चौथा स्थान, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल बलौदाबाजार के लुभी साहू ने पाचवां स्थान, जशपुर डी.पी.एस. हायर सेकेण्डरी स्कूल की निशा एक्का ने छठवां स्थान, रायपुर स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश माध्यम स्कूल आमापारा की पल्लवी वर्मा ने सातवां स्थान, रायगढ़ शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोडातरई के कार्तिका यादव ने आठवां स्थान, रायपुर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मंदिर हसौद की धनेश्वरी यादव ने नौवां स्थान और रायपुर संत ध्यानेश्वर हायर सेकेण्डरी स्कूल के रूचिका साहू ने दसवां स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार हाई स्कूल परीक्षा में जशपुर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश माध्यम स्कूल के नमन कुमार खुटिया ने दूसरा स्थान, बलौदाबाजार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश माध्यम स्कूल सिमगा के लिब्यांश देवांगन ने तीसरा, बालोद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश माध्यम स्कूल डोंडी के रिया केवट ने चौथा स्थान, रायगढ़ सेंटमाइकल हायर सेकेण्डरी स्कूल लैलूंगा की हेमलता पटेल ने पांचवा स्थान, जशपुर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश माध्यम स्कूल के तीपेश प्रसाद यादव ने छठवां स्थान, बेमेतरा शासकीय आर.एम.एस.ए. हायर सेकेण्डरी स्कूूल देवरी के अविनाश कुमार साहू ने सातवां स्थान, कबीरधाम सरस्वती शिशु मंदिर पांडातरई के जयेंद्र जायसवाल ने आठवां स्थान, सक्ती सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल चंद्रपुर के प्रवीण प्रजापति ने नौवां स्थान और कांकेर शासकीय आर.एम.एस.ए. हायर सेकेण्डरी स्कूूल हांकेर के जीवन समद्दार ने दसवां स्थान प्राप्त किया है।

About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS