भारत-पाक तनाव के बीच सरकार ने 24 हवाईअड्डों को 14 मई तक बंद रखने की अवधि बढ़ाई

feature-top

भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए तनाव को देखते हुए भारत सरकार ने 24 हवाई अड्डों को 14 मई तक बंद रखने का फैसला किया है।

14 मई तक बंद रहने वाले हवाई अड्डों की सूची इस प्रकार है:

1-चंडीगढ़

2-श्रीनगर

3-अमृतसर

4‐ लुधियाना

5-भुंतर

6-किशनगढ़

7-पटियाला

8-शिमला

9-कांगड़ा-गगल

10-बठिंडा

11-जैसलमेर

12-जोधपुर

13-बीकानेर

14-हलवारा

15-पठानकोट

16-जम्मू

17-लेह

18-मुंद्रा

19-जामनगर

20-हीरासर

21-पोरबंदर

22-केशोद

23-कांडला

24-भुज


feature-top